तेलंगाना: जल्द शुरू होगा दलित सशक्तिकरण कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ने दिया नाम- ‘तेलंगाना दलित बंधु’
|Telangana Dalit Bandhu दलित सशक्तिकरण कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने तेलंगाना दलित बंधु नाम का चुनाव किया है। जल्द ही यह राज्यभर में TRS सरकार द्वारा लागू किया जाएगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत हुजुराबाद निवार्चन क्षेत्र से किया जाएगा।