‘तूफान का नाम है चिकारा’, बॉलीवुड विलेन को देख छू जाते थे अच्छे-अच्छों के पसीने, कैसे बने जर्नलिस्ट से एक्टर?
|बॉलीवुड में कई खलनायकों ने न केवल हीरो-हीरोइन बल्कि दर्शकों के बीच भी दहशत फैलाई। एक खलनायक को तो दहशत का दूसरा नाम कहा गया। इस खलनायक ने छोटा लेकिन महत्वपूर्ण रोल निभाकर बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक पहचान हासिल की। यह अभिनेता रहे बॉलीवुड के चिकारा। चलिए आपको बताते हैं कि जर्नलिज्म छोड़ वह कैसे खलनायक बन गए।