तुर्की ने अमेरिकी मिसाइल से गिराया गया था रशियन प्लेन, माफी मांगने से इनकार
|बेरूत/मॉस्को. तुर्की एयरफोर्स ने ही रशियन फाइटर जेट को अमेरिकी मिसाइल से गिराया था। इसका खुलासा विद्रोहियों ने ही किया है। इस बीच, गुरुवार को तुर्की के फॉरेन मिनिस्टर मेवलुत कावूसोग्लू ने कहा कि रशियन जेट मार गिराने के लिए तुर्की माफी नहीं मांगेगा। मेवलुत ने कहा, ‘बुधवार को रशियन फॉरेन मिनिस्टर के साथ फोन पर बातचीत में मैंने अफसोस जताया था। लेकिन इसके आगे हम माफी नहीं मांगेगे।’ बता दें कि मंगलवार को सीरिया बॉर्डर के पास तुर्की की कार्रवाई में रूस का एक फाइटर प्लेन गिर गया था। इसमें एक पायलट की मौत हो गई थी। (रशियन प्लेन को गिराए जाने की पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें) विद्रोहियों तक पहुंची एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल > इस बीच, जानकारी मिली है कि एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइलें सऊदी अरब के रास्ते सीरिया के विद्रोहियों तक पहुंच गई हैं। > इनके बूते वे राष्ट्रपति बशर अल असद की सेना से लड़ रहे हैं। > अलेप्पो के साउथ में विद्रोही समूह के एक स्पोक्सपर्सन ने इसका खुलासा किया। > रूस बशर का साथ देते हुए इन्हीं विद्रोहियों के…