तुर्की के रास्ते सीरिया में ISIS तक पहुंच रही जहरीली सरीन गैस, सांसद का दावा
|अंकारा। सीरिया में तुर्की के रास्ते आईएसआईएस आतंकियों तक जहरीली सरीन गैस का मैटेरियल पहुंचाया जा रहा है। तुर्की के सांसद एरेन एर्देम ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में यह दावा किया है। एरेन पर अब देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाएगा। बता दें कि रशियन प्रेसिडेंट पुतिन पहले ही तुर्की के रास्ते ऑयल तस्करी का आरोप लगा चुके हैं। एरेन की पार्लियामेंट मेंबरशिप पर लग सकता है बैन एरेन एर्देम का यह इंटरव्यू सोमवार को RT पर ब्रॉडकास्ट हुआ था। तुर्की का चीफ प्रॉसिक्यूटर ऑफिस उनके खिलाफ गुरुवार को मिनिस्ट्री ऑफ जस्टिस को रिपोर्ट सौंपेगा। यह रिपोर्ट तुर्की की पार्लियामेंट में भी भेजी जाएगी, जिसके आधार पर वोटिंग के जरिए एरेन की सदस्यता पर बैन लग सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एरेन के खिलाफ क्रिमिलन इन्वेस्टिगेशन भी शुरू कर दी गई है। क्या कहा था एरेन ने? – तुर्की में कुछ लोग आतंकी संगठन आईएसआईएस से संपर्क में हैं। एर्देम ने RT से कहा था, "इस गंभीर अपराध का पूरा डाटा है। सरीन मैटीरियल (केमिकल वीपन मैटीरियल) तुर्की लाया जाता है, जो फिर सीरिया में…