तीसरे वीकेंड में घटने के बजाए बढ़े ‘पुष्पा- द राइज’ के कलेक्शंस, 17 दिनों में वर्ल्डवाइड 300 करोड़ के पार
|नये साल की छुट्टियां जश्न का माहौल और किसी नई रिलीज की कमी के चलते पुष्पा के कलेक्शंस में उछाल आया। हिंदी बेल्ट में पुष्पा को जिस तरह की कामयाबी हासिल हुई है रिलीज से पहले इसका अंदाजा ट्रेड को भी नहीं था।