तीन हफ्तों से लापता हैं ‘तारक मेहता…’ एक्टर गुरुचरण सिंह:पिता बोले- इंतजार करके थक चुका हूं, मेरी तबियत ठीक नहीं रहती है
|‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक्टर गुरुचरण सिंह पिछले तीन हफ्तों से लापता हैं। वह 22 अप्रैल को दिल्ली स्थित अपने घर से मुंबई के लिए निकले थे। लेकिन, वह एयरपोर्ट नहीं पहुंचे, न ही अपने घर लौटे। तब से उनकी कोई जानकारी नहीं है। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है। गुरुचरण की करीबी दोस्त भक्ति सोनी की मानें तो पिछले कुछ समय से एक्टर की तबीयत खराब थी। वे अस्पताल में भी एडमिट हुए थे। साथ ही कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का भी दावा किया गया कि गुरुचरण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। हालांकि, गुरुचरण के पिता हरगीत सिंह को इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं। आर्थिक तंगी के बारे में भी मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से ही पता चला दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में हरगीत सिंह ने कहा, ‘मेरी अपने बेटे से जब भी बात होती थीं, वो हमेशा खुद को सही-सलामत ही बताते थे। कभी उन्होंने मेरे सामने अपनी तबीयत खराब होने की बात नहीं रखी। आर्थिक तंगी के बारे में भी मुझे मीडिया रिपोर्ट्स से ही पता चला। गुरु ने कभी भी मुझसे खुद के आर्थिक तंगी से जूझने की बात नहीं कही थी। हां, इस बार जब गुरुचरण घर आए थे, तब वो परेशान नजर आए थे। लेकिन, इस बारे में कभी उनसे कोई बात नहीं हुई।’ किसी भी हाल में अपने बेटे को देखना चाहता हूं उन्होंने आगे कहा, ‘मैं बूढ़ा हूं, मेरी तबीयत ठीक नहीं रहती है। अपने बेटे के आने का इंतजार करके अब थक चूका हूं। मैं बस किसी भी हाल में अपने बेटे को देखना चाहता हूं। गुरु जहां कहीं भी हो, मैं प्रार्थना करता हूं कि वो जल्द से जल्द लौट आए। हम पुलिस के भी लगातार संपर्क में है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि एक-दो दिन में वे गुरु के बारे में अपडेट देंगे। उम्मीद करता हूं कि वे जो भी सूचना दें, वो पॉजिटिव हो। गुरु से हमारी आखिरी बार बात 21 अप्रैल को हुई थी।’ 22 अप्रैल, 2024 को लापता हो गए थे बता दें, गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 को लापता हो गए थे। पुलिस को 27 अप्रैल को सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि अभिनेता 22 अप्रैल की रात 9:14 बजे दिल्ली के पालम इलाके में थे, जिसके बाद वह लापता हो गए। हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सेट पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की। उन्होंने गुरुचरण सिंह के पूर्व को-स्टार्स से पूछताछ की और उनके ठिकाने का पता लगाने की कोशिश की। जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि गुरुचरण सिंह क्रेडिट कार्ड का लगातार उपयोग कर रहे थे। वो 10 से अधिक बैंक खाते उपयोग कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने एक एटीएम से 14,000 रुपए निकाले थे।