तीन तलाक पर कुरान-हदीस में क्या लिखा है? वह सच जो सामने नहीं आता
|नई दिल्ली. नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक इवेंट में तीन तलाक के मसले पर मुस्लिम समाज से अपील की। उन्होंने कहा, ''मैं मुस्लिम समाज के लोगों से आग्रह करूंगा कि इस मसले को राजनीति के दायरे में मत जाने दीजिए। मुस्लिम समाज के प्रबुद्ध लोग आगे आएंगे, मुस्लिम बेटियों के साथ जो गुजर रही है, उसके खिलाफ लड़ाई लड़ेंगे तो रास्ता निकलेगा।'' बता दें कि पहली बार सुप्रीम कोर्ट की तीन बेंच गर्मियों की छुटि्टयों में सुनवाई करेगी। इनमें से एक बेंच के सामने ऐतिहािसक और सबसे विवादित मसले होंगे। इनमें से एक है तीन तलाक। हाल ही में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने कहा था कि वह खुद डेढ़ साल में ट्रिपल तलाक को खत्म कर देगा। बोर्ड ने पति-पत्नी के लिए कोड ऑफ कंडक्ट भी जारी किया था। DainikBhaskar.com आपको इस्लामिक स्कॉलर्स के जरिए बता रहा है कि तीन तलाक पर कुरान-हदीस में क्या लिखा है और वह कौन-सा सच है जो कट्टरपंथी कभी सामने नहीं आने देते… 5 स्कॉलर्स ने कुरान के आधार पर बताया कैसे कट्टरपंथी गुमराह कर रहे हैं – जीनत शौकत अली, डायरेक्टर जनरल, वर्ल्ड इंस्टीट्यूट ऑफ इस्लामिक…