ताज नगरी के आसमान में रंग-बिरंगे बैलून, हवा में सैर के लिए लोगों में होड़

  नई दिल्ली/आगरा. दुनिया के सातवें अजूबे ताजमहल के पास बीते शनिवार सुबह से हॉट एयर बैलून फेस्टिवल की शुरुआत हो गई। सूरज निकलने के साथ ही ताज के पास से एक साथ 13 बैलून ने उड़ान भरी। यह नजारा सभी के लिए मनमोहक था। हालांकि, धुंध (फॉग) की वजह से बैलून से ताज महल थोड़ी देर से दिखा। लोगों ने हवा में सैर का पूरा मजा लिया। 16 नवंबर तक चलने वाले इस फेस्टिवल की तारीख बढ़ाकर 18 नवंबर कर दी गई है। फेसिटिवल में जर्मनी, ब्रिटेन, अमेरिका, स्पेन समेत अन्य देशों के बैलून शामिल हो रहे हैं। बैलून में एक व्‍यक्ति के उड़ान का किराया 18 हजार रुपए है।   हर साल होगा साल ताज बैलून फेस्टिवल क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया, ''फेस्टिवल के दौरान शाम को पीएसी ग्राउंड पर भी लोगों को बैलून में उड़ने का मौका मिलेगा। हालांकि, यह बैलून 60 से 70 फीट की ऊंचाई तक जाकर लौट आएगा। यह जमीन पर रस्‍सी से बंधा होगा।'' वहीं, स्‍काई वाल्‍ट्ज कंपनी के प्रतिनिधि नवीत बाली ने बताया, ''यूपी सरकार की मदद से हर साल ताज बैलून फेस्टिवल के आयोजन की योजना है।   आगे की स्लाइड्स में देखें,…

bhaskar