‘तलाक के बाद पति के साथ पी शराब…’ Dabba Cartel एक्ट्रेस Sai Tamhankar ने बताया कैसा था उनका रिएक्शन?

साई ताम्हणकर (Sai Tamhankar) ने फिल्म डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel) में एक पुलिस वाली की भूमिका निभाई थी। यह उनका एक बेहद दमदार किरदार था। इसके अलावा पाताल लोक सीजन 2 में भी वो इसी तरह की भूमिका में नजर आईं। एक तरफ जहां साई प्रोफेशनल फ्रंट पर नाम कमा रही हैं वहीं उनकी पर्सनल लाइफ उतनी अच्छी नहीं रही है।

Jagran Hindi News – entertainment:bollywood