‘तमिल भाषा में लिखे हों दुकानों के नाम’, पुडुचेरी के CM रंगासामी ने क्यों लिया ये फैसला?
|मुख्यमंत्री एन रंगासामी ने कहा कि सरकार सभी दुकानों और प्रतिष्ठानों को परिपत्र जारी कर उन्हें अपना नाम तमिल में प्रदर्शित करने का निर्देश देगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि सरकारी विभागों के सभी कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्र तमिल में भी लिखा होना चाहिए। तमिलनाडु में तीन भाषा को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के बीच आर-पार की लड़ाई जारी है।