‘तबाह हो गया है भारतीय ड्रेसिंग रूम,’ भज्जी ने चैपल युग से की मौजूदा टीम की तुलना, लीक कांड में सरफराज खान का किया बचाव
|भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने ड्रेसिंग रूम विवाद पर अपनी राय दी है। हरभजन सिंह ने कहा कि कैसे पता कि सरफराज खान ने ड्रेसिंग रूम की बातें लीक की है। क्या पता यह कोच ने की है। हरभजन सिंह ने यह भी कहा कि घर के विवाद आपस में ही सुलझाएं। भज्जी ने आज की स्थिति को ग्रेग चैपल के कार्यकाल से तुलना की है।