ड्रोन हमलों में 50 आतंकी मारे गए

भाषा, इस्लामाबाद : पाकिस्तान में बीते कुछ महीनों में अमेरिका की ओर से किए गए ड्रोन हमलों में अल कायदा की भारतीय उप महाद्वीप शाखा के करीब 50 आतंकवादी मारे गए हैं। ‘अलकायदा इन द इंडियन सबकॉन्टिनेंट’ (एक्यूआईएस) ने कहा कि कई ड्रोन हमलों में उसके करीब 50 सदस्य मारे गए हैं। इनमें उसके उप प्रमुख उस्ताद अहमद फारुक और अफगानिस्तान में अल कायदा का प्रभारी कारी इमरान भी शामिल है।

एक्यूआईएस के प्रवक्ता ओसामा महमूद ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि जनवरी महीने में उत्तरी वजीरिस्तान में हुए ड्रोन हमलों में ये दोनों आतंकी मारे गए। यह ऑडियो संदेश रविवार को यहां मीडिया को ईमेल किया गया। एक्यूआईएस की स्थापना पिछले साल सितंबर में पाकिस्तानी मौलवी मुहम्मद आसिम के नेतृत्व में की गई थी। आसिम कराची में पढ़ाई कर चुका है और कई इस्लामी पुस्तकों का लेखक है। ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ अखबार के अनुसार एक्यूआईएस के प्रवक्ता ने कहा कि पिछले साल जून में उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य अभियान शुरू होने के बाद से मुजाहिदीन अल कायदा ड्रोन हमलों के निशाने पर रहा है। तालिबान भी हमले की जद में था लेकिन मुख्य निशाना अल कायदा रहा। इन हमलों में अलकायदा के कई प्रमुख लोग और सदस्य मारे गए।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times