ड्रग्स के नशे में तेज रफ्तार कार से भीड़ को रौंदा, सड़क पर ऐसा था माहौल

न्यूयार्क. अमेरिका के टाइम्स स्क्वेयर पर एक शख्स ने ड्रग्स के नशे में कई लोगों को कार से रौंद दिया। इस हादसे में एक 18 साल की एक लड़की की मौत हो गई, जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं। कार में सवार शख्स एक्स-मिलिट्री मैन बताया जा रहा है, घटना के वक्त कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटा से ज्यादा थी। पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है। आरोपी बोला- मैं सबको मारना चाहता था…   – न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वेयर पर ये घटना गुरुवार सुबह साढ़े 9 बजे हुई, जब आरोपी कार लेकर फुटपाथ पर चढ़ गया।  – कार चला रहे 26 साल के एक्स-मिलिट्री मैन का नाम रिचर्ड रोजास है और वो ब्रॉन्क्स का रहने वाला है।  – पुलिस के मुताबिक, रिचर्ड ने ड्रग्स के नशे में अपनी मरून कलर का होंडा कार फुटपाथ पर चढ़ा दी और फिर पोल से जा टकराया। – चश्मदीदों के मुताबिक, घटना के वक्त कार की स्पीड 120 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। वो भी तब जबकि टाइम्स स्क्वेयर पर हमेशा ही काफी भीड़भाड़ रहती है।  – हादसे के बाद उसने तुरंत मौके से भागने की कोशिश की, लेकिन तभी लोगों की भीड़ और पुलिस ने उसे पकड़ लिया।  – पुलिस की कस्टडी में आते ही…

bhaskar