डोनाल्ड ट्रम्प और सऊदी प्रिंस तलाल में TWITTER पर हुई \’नोकझोंक\’
|वॉशिंगटन. अमेरिका में मुसलमानों की एंट्री पर रोक लगाने की मांग करने वाले डोनाल्ड ट्रम्प पर सऊदी के प्रिंस ने निशाना साधा है। ट्रम्प के बयान से नाराज प्रिंस अलवालीद बिन तलाल ने शनिवार को ट्विटर पर उन्हें 'अमेरिका के लिए शर्मिंदगी' करार दिया। बता दें कि ट्रम्प यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से कैंडिडेट हैं। सऊदी प्रिंस ने क्या कहा? – प्रिंस तलाल ने ट्रम्प को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, "अमेरिका के राष्ट्रपति पद की रेस से हट जाओ, क्योंकि तुम जीतने वाले नहीं।" – प्रिंस ने यह भी लिखा, "तुम न सिर्फ GOP (रिपब्लिकन पार्टी) के लिए, बल्कि पूरे अमेरिका के लिए शर्मिंदगी का सबब हो।" ट्रम्प ने प्रिंस को कहा 'नशेड़ी' – प्रिंस तलाल के ट्वीट से तिलमिलाए ट्रम्प ने भी तीखे जवाब दिए। ट्रम्प ने ट्वीट किया, "नशेड़ी प्रिंस अपने 'डैडी' के पैसों से हमारे अमेरिकी लीडर्स को कंट्रोल करना चाहता है। मैं जब चुना जाऊंगा, तो ऐसा होने नहीं दूंगा।" ट्रंप ने क्या दिया था बयान? – यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट…