डोनाल्ड ट्रंप के काफिले का ड्राइवर हिरासत में, सामान से मिली थी बंदूक

वॉशिंगटन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के काफिले के एक ड्राइवर को आज हिरासत में लिया गया। उसके सामान से एक बंदूक बरामद की गई थी। वह ड्राइवर सुरक्षित घोषित किए गए इलाके में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था।

अमेरिकी खुफिया विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने कहा है, ‘खुफिया विभाग इस बात की पुष्टि करता है कि अमेरिकी खुफिया विभाग के कर्मियों और अन्य कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कॉन्ट्रेक्ट पर कार्यरत एक ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।’

खुफिया विभाग ने कहा, ‘वह शख्स खुफिया विभाग सुरक्षा जांच चौकी पर एक सुरक्षित क्षेत्र के बाहर एक प्रतिबंधित वस्तु (बंदूक) लिए पाया गया था।’ड्राइवर ने दावा किया कि वह बंदूक अपनी निजी कार में छोड़कर आना भूल गया था। वह प्रेस पूल का एक वाहन चलाने वाला था, जिसे बाद में ट्रंप के काफिले से जुड़ना था। खुफिया विभाग के अनुसार, इस घटना के बाद सभी ड्राइवर्स को बदल दिया गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें