डॉनल्‍ड ट्रंप को हराने के लिए फेसबुक के को-फाउंडर ने डोनेट किए 2 करोड़ डॉलर

न्यू यॉर्क
फेसबुक के को-फाउंडर डस्टिन मॉस्कोविट्ज ने डॉनल्ड ट्रंप को चुनाव में हराने के लिए हिलरी क्लिंटन को दो करोड़ डॉलर डोनेट किए हैं।

मॉस्कोविट्ज ने कहा कि अमेरिका में जब पॉलिसीज और आइडियाज की बात होनी चाहिए वहां ध्रुवीकरण की राजनीति की जा रही है। रिपब्लिकन पार्टी और विशेष रूप से डॉनल्ड ट्रंप का कोई विजन नहीं है। अगर ट्रंप जीतते हैं तो देश पिछड़ जाएगा और विश्व समुदाय से बहुत ज्यादा अलग-थलग हो जाएगा। मॉस्कोविट्ज ने कहा कि वह और उनकी पत्नी पहली बार किसी कैंडिडेट के लिए डोनेट कर रहे हैं।

मॉस्कोविट्ज ने एक ब्‍लॉग में कहा कि रिपब्लिकन पार्टी और ट्रंप नफा-नुकसान की बात पर चुनाव लड़ रहे हैं और उनका कोई विजन नहीं है। उन्‍होंने कहा कि इम्रीगेशन के मुद्दे पर उनका जो रुख है उससे वास्‍तविक तौर पर आम लोगों को ही नुकसान होगा। उधर, ट्रंप ने कहा कि हिलरी क्लिंटन राष्ट्रपति बनीं तो बिना दस्तावेज वाले प्रवासियों को ‘वैधता’ दे दी जाएगी जिससे भविष्य के चुनावों में डेमोक्रेटिक पार्टी को चुनावी लाभ मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,