डॉनल्ड ट्रंप के समर्थक ने सिख को कहा आतंकवादी
|रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप के एक समर्थक ने अमेरिकी मूल के एक सिख और एक काउंसल प्रमुख को ट्विटर पर ‘आतंकवादी’ कह दिया। इस वाकये के बाद इन सिख लीडर के समर्थन में कई नेता और आम लोग आ गए हैं और उन्होंने इसे नस्लभेदी करार दिया है।
रवींद्र भल्ला न्यू जर्सी के होबोकन सिटी काउंसल मेंबर ऐट लार्ज और काउंसल प्रेजिडेंट हैं। उन्होंने ट्विटर पर एक पोस्ट किया जिसमें होबोकन सिटी काउंसल द्वारा वॉटरफ्रंट मल्टीयूज पाथवे बनाने के फैसले को मंजूरी देने का जिक्र किया गया था। उनके इस पोस्ट के बाद सार्वजनिक तौर पर ट्रंप के समर्थक के तौर पर पहचान बना चुके रॉबर्ट नाम के एक शख्स उन्हें आतंकवादी करार दिया और आश्चर्य जताया कि भल्ला कैसे काउंसलमैन बन गए।
रॉबर्ट ने ट्विटर पर लिखा, ‘होबोकन ने कैसे इस शख्स को काउंसलमैन बना दिया? इसे तो अमेरिका में रहने की इजाजत भी नहीं होनी चाहिए। #आतंकवादी।’
How the hell did Hoboken allow this guy to be a councilman? Shouldn’t even be allowed in the U.S. #terrorist https://t.co/c0AL7mst3h
— Robert Dubenezic (@dubenezic) May 19, 2016
हालांकि, रॉबर्ट के इस ट्वीट के बावजूद भल्ला ने अपना संयम नहीं खोया और तुरंत ही जवाब दिया, ‘सर, मेरा जन्म अमेरिका में हुआ है और मैं यही पला-बढ़ा हूं। निश्चित तौर पर आप यह नहीं जानते कि एक अमेरिकी होने का क्या मतलब है। #अनभिज्ञ।’
Sir, I am born & raised in America.You clearly don’t know what it means to be an American. #ignorant @dubenezic @TotallyHoboken @HobokenInc
— Ravinder Bhalla (@RaviBhalla) May 19, 2016
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
अमेरिका समाचार, अमेरिका ताजा खबर, Americas Latest News in Hindi, USA news, यूएसए खबरें,