डॉनल्ड ट्रंप की स्टाइल वाले कुत्ते ने जीता बेस्ट ड्रेस्ड डॉग का कॉन्टेस्ट
|यूके के एक बेस्ट ड्रेस कॉम्पिटिशन में एक कुत्ते को पहला स्थान मिला। यह इसलिए क्योंकि कुत्ते का ड्रेस और हेयरडू (बालों का स्टाइल) अमेरिका में राष्ट्रपति पद के रिपब्लिकन उम्मीदवार डॉनल्ड ट्रंप से ‘काफी हद तक’ मैच कर रहा था।
पहला स्थान पाने वाला कुत्ता बॉक्सर प्रजाति का है। इसका नाम है स्पड और इसकी उम्र तीन साल है। स्पड ने पतली धारियों वाला सूट और नीले रंग की सिल्क टाई पहनकर कॉम्पिटिशन में हिस्सा लिया था। उसके सिर पर बाल भी बेतरतीबी से बिखरे हुए थे। अपने
इस लुक की वजह से स्पड ने दर्जनों प्रतियोगियों को हराकर पहले नंबर पर कब्जा कर लिया।
यह शो बनाना मून क्लॉदिंग नाम की ऑनलाइन रिटेल फर्म ने होस्ट किया था। डेली मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक ‘UK’s Best Dressed Dogs’ कॉम्पिटिशन के लिए 82 कुत्तों की एंट्रीज आई थीं। बनाना मून क्लॉदिंग के मैनेजिंग डायरेक्टर एलेक्स ग्रेस ने बताया, ‘सभी कुत्तों को काफी अच्छी तरह से ड्रेस अप किया गया था लेकिन स्पड का लुक डॉनल्ड ट्रंप की स्टाइल से काफी हद तक मिल रहा था, इसलिए हमने उसे चुना। इतना ही नहीं उसकी फोटो देखकर हमारे ऑफिस के सभी लोग हंस पड़े।’
स्पड की ओनर डिएन ने बताया कि वह काफी कॉन्फिडेंट है और अपने दोस्तों में पॉप्युलर भी है। उन्होंने कहा,’हालांकि इसे अक्सर फर्स्ट प्राइज नहीं मिलता क्योंकि यह किसी चीज को सीरियसली नहीं लेता है। लेकिन इसे तारीफ बहुत पसंद है। हैन्सम कहे जाने पर यह बहुत खुश होता है। बेस्ट ड्रेस्ड डॉग का खिताब जीतना सम्मान की बात है।’
एलेक्स ने कहा,’हम कुत्तों के लिए पर्सनलाइज्ड क्लॉदिंग प्रोवाइड कराते हैं इसलिए हमने सोचा कि यूके का बेस्ट ड्रेस्ड कुत्ता ढूंढना मजेदार रहेगा। यह कॉम्पिटिशन हमारे तीन कुत्तों से इंस्पायर्ड था। उन्हें जंपर पहनना बहुत पसंद है। हालांकि सभी कुत्तों को कपड़े पहनना पसंद नहीं होता लेकिन बहुतों को यह अच्छा लगता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें