डॉक्टर बुलाने से किया इनकार, हड़ताल पर गई भारतवंशी प्रफेसर

लंदन
किंग्स कॉलेज लंदन में स्टाफ द्वारा डॉक्टर बुलाने से इनकार करने पर एक भारतवंशी प्रफेसर हड़ताल पर चली गई हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स को पढ़ाने से इनकार कर दिया है।

उपनिवेशवादोत्तर साहित्य में विशेषज्ञता रखने वाली कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय की फैलो प्रियंवदा गोपाल का आरोप है कि किंग्स कॉलेज में साथी स्टाफ उनके साथ नस्लीय व्यवहार कर रहे हैं और उन्हें डॉक्टर न बुलाया जाना इसी का हिस्सा है। सोमवार को हुई इस घटना के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि कैसे उन्होंने अपने एक साथी कर्मी से कहा , ‘कृपया मुझे डॉक्टर गोपाल कहें’ इसके जवाब में उन्होंने कहा , ‘ मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम कौन हो। ‘

उन्होंने कहा कि यह मामला सिर्फ उनके हठपूर्वक उन्हें ‘मैडम’ की जगह उनके उचित नाम से बुलाने का नहीं है बल्कि इसका मजाक के तौर पर और उपेक्षा के लिए इस्तेमाल किए जाने का है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Britain News in Hindi, ब्रिटेन समाचार, Latest Britain Hindi News, ब्रिटेन खबरें