डेब्यू ग्राउंड पर टीम इंडिया में जगह पक्की करने के लिए उतरेंगे मनीष पांडे
|हरारे
मनीष पांडे शनिवार से शुरू हो रही वनडे और टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के जरिये भारतीय टीम में अपनी जगह पुख्ता करने उतरेंगे। पांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अतंरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी की थी। हरारे स्पॉर्ट्स क्लब में शनिवार को वह पहला वनडे खेलेंगे। इसी मैदान पर पिछले साल जुलाई में उन्होंने भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
मनीष पांडे शनिवार से शुरू हो रही वनडे और टी-20 क्रिकेट श्रृंखला के जरिये भारतीय टीम में अपनी जगह पुख्ता करने उतरेंगे। पांडे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने अतंरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत भी की थी। हरारे स्पॉर्ट्स क्लब में शनिवार को वह पहला वनडे खेलेंगे। इसी मैदान पर पिछले साल जुलाई में उन्होंने भारत के लिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था।
पहली पारी में 71 रन बनाने के बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे खेले जहां 104 रन की पारी भी खेली थी। पांडे ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘यह फिर नई शुरुआत होगी। हम पिछले साल इसी समय वहां थे और मैने जिम्बाब्वे के खिलाफ ही पहला मैच खेला । फिर वहां जाकर उन यादों को ताजा करना अच्छा होगा ।’
अपने करियर की अहम पारियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले मैच में खेली गई पारी खास थी। मुझे मौका मिला और मैंने उसके साथ न्याय किया। यह अच्छी शुरुआत थी और मेरा मनोबल इससे बढ़ा।’ उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में खेले हुए कुछ समय हो गया है, लेकिन यादें ताजा हैं। आत्मविश्वास के साथ खेलना हमेशा अच्छा होता है।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times