डेथ ओवर बोलिंग में सुधार की जरूरत: पूजा वस्त्रकार
|मुंबई
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार ने बुधवार स्वीकार किया कि उन्हें अपनी डेथ गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। पिछले महीने पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में पदार्पण करने वाली 18 साल की पूजा ने 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पूजा ने कहा, ‘डेथ ओवरों में मुझे अपनी फुल लेंथ की गेंदों में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि लेंथ गेंदों पर मेरे खिलाफ रन बनते हैं। इसलिए मुझे यॉर्कर और धीमी गेंदों पर सुधार करना होगा।’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार ने बुधवार स्वीकार किया कि उन्हें अपनी डेथ गेंदबाजी पर काम करने की जरूरत है। पिछले महीने पोटचेफस्ट्रूम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 में पदार्पण करने वाली 18 साल की पूजा ने 7 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6 विकेट हासिल किए हैं। टी20 त्रिकोणीय सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर पूजा ने कहा, ‘डेथ ओवरों में मुझे अपनी फुल लेंथ की गेंदों में सुधार करने की जरूरत है क्योंकि लेंथ गेंदों पर मेरे खिलाफ रन बनते हैं। इसलिए मुझे यॉर्कर और धीमी गेंदों पर सुधार करना होगा।’
गुरुवार को होने वाला मैच महज औपचारिकता का है क्योंकि भारत पहले ही अपने तीनों मैच हारकर टूर्नमेंट से बाहर हो चुका है। उन्होंने कहा, ‘टीम बैठकों में कई बार हम बात करते हैं कि हमें स्टंप पर गेंदबाजी करने की जरूरत है। अगर वे (बल्लेबाज) चूक जाएं तो वे बोल्ड हो सकते हैं।’ पूजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे, लेकिन भारत ने यह मैच गंवा दिया।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।