डेंगू के 32 नए मरीज मिले 26

कानपुर
कानपुर में डेंगू का कहर फिर जोर पकड़ रहा है। जीएसवीएम मेडिकल कालेज की लैब में 32 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसमें हैलट अस्पताल में 14 मरीज भर्ती हैं। वहीं रीजेंसी में 3, उर्सला, प्रिया और सहगल मेडिकल सेंटर में दो-दो मरीज भर्ती हैं। इसके अलावा कानपुर मेडिकल सेंटर, कृष्णा हास्पिटल, नार्थ स्टार हास्पिटल, कुलवंती हास्पिटल में एक-एक मरीज भर्ती हैं। वहीं हैलट ओपीडी समेत निजी क्लीनिक के 5 मरीज हैं। मेडिकल कालेज के माइक्रोबायॉलजी विभाग के हेड डॉ. अतुल गर्ग ने बताया शुक्रवार को डेंगू के 69 संदिग्ध मरीजों के रक्त नमूने जांच को आए थे। उसमें से 32 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार