डीजल से सस्ता हो गया विमान ईधन, कीमत में 11 फीसद की कटौती
|नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रविवार को विमान ईधन (जेट ईधन या एटीएफ) की कीमतों में 11.3 प्रतिशत की भारी कटौती कर दी। इससे जेट ईधन अब डीजल से भी सस्ता हो गया है। अब एटीएफ 46.51 प्रति लीटर हो गया है, जबकि दिल्ली में डीजल अभी 51.52 रू/लीटर बिक रहा है। पिछले माह ही एटीएफ पेट्रोल से सस्ता हुआ था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम इस समय पिछले छह साल के निचले स्तर पर आने के कारण दरें नीचे आई हैं। परंपरागत रूप से वाहन ईधन गुणवत्ता में एटीएफ से क म होता है और उसकी कीमत भी कम होती है। लेकिन नवंबर के बाद से पेट्रोल व डीजल पर सरकार ने चार बार उत्पाद शुल्क में बढ़ोतरी की है, जिसकी वजह से वाहन ईधन एटीएफ से महंगा गया है।