डिसिप्लिन सुधारने के लिए अजीब सजा देते हैं कोच मारिन

नई दिल्ली
राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी में जुटी भारतीय टीम टीम के जो खिलाड़ी अभ्यास के दौरान गलती करते हैं, उन्हें कोच शोर्ड मारिन अनूठी सजा देते हैं। मारिन इसलिए ऐसा करते हैं ताकि टीम में बेहतर अनुशासन बना रहे। खिलाड़ियों की ओर से अनुशासन में कोताही बरते जाने पर मारिन उन्हें अलग-अलग काम सौंपते हैं। इसमें पुश अप करना या गोल के एक छोर से दूसरे छोर तक रेंगकर जाना शामिल है।

खिलाड़ियों को भी ऐसी सजा से गुरेज नहीं है। मारिन ने से कहा, ‘मैं तैयारी से बहुत खुश हूं। यह हमारे लिए बड़ा साल है और कॉमनवेल्थ खेल पहला बड़ा टूर्नमेंट है। हम अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘इसके लिए हमें अनुशासन के साथ खेलना होगा। हम इस पर काफी मेहनत कर रहे हैं और लड़के भी इसकी अहमियत समझते हैं।’

मारिन ने कहा, ‘मैदान पर अनुशासन में कोताही बरतने या कम ऊर्जा दिखाने वाले खिलाड़ियों को पुश अप या एक छोर से दूसरे छोर तक रेंगकर आने की सजा दी जाती है। इसका मकसद नकारात्मक नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे खिलाड़ियों को अहसास होगा कि हॉकी टीम का खेल है और उनकी एक गलती का असर पूरी टीम के प्रदर्शन पर पड़ेगा।’

इस साल एशियाई खेल, चैंपियंस ट्रोफी और भुवनेश्वर में वर्ल्ड कप भी होना है। कोच ने कहा कि कॉमनवेल्थ खेलों से आगामी टूर्नमेंटों के लिए दिशा तय होगी। उन्होंने कहा, ‘यह चुनौतीपूर्ण और रोमांचक साल है। एशियाई खेल काफी अहम हैं क्योंकि वहां से सीधे ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर सकते हैं। इसके बाद चैंपियंस ट्रोफी और साल के आखिर में वर्ल्ड कप है।’

मारिन ने कहा, ‘इसके यह मायने नहीं है कि कॉमनवेल्थ खेलों में हम 100 पर्सेंट योगदान नहीं देंगे। हमारे लिए यह काफी अहम टूर्नामेंट है। हम छोटे-छोटे कदम भरकर बड़े लक्ष्य की ओर बढेंगे।’ पिछले दो कॉमनवेल्थ खेलों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है, लेकिन मारिन ने कहा कि उनकी टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकती है।

उन्होंने कहा, ‘दूसरी सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीम होने के नाते हमारी नजर स्वर्ण पर ही होगी। मैं अतीत के बारे में नहीं कह सकता, लेकिन हम ऑस्ट्रेलिया को हरा सकते हैं। यह आत्मविश्वास की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरी नजर में सबसे अहम मैच पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच है। हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update