डायरी ऑफ ए सर्जरी: ‘मैं नाती-पोतों को देखे बिना मरना नहीं चाहती’
|आपने पढ़ा होगा कि हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली ने अपने खानदान की मेडिकल हिस्ट्री को देखते हुए ओवरीज और फेलोपियन ट्यूब की सर्जरी करा ली। जोली ने दो साल पहले इसी तरह कैंसर की आशंका मात्र में ब्रेस्ट सर्जरी (मैस्टेक्टोमी) कराई थी। दुनिया भर में इस विवादित फैसले पर बहस हुई थी। अब फिर से नई बहस छिड़ी है। एंजेलिना जोली दो सप्ताह पहले मेरे डॉक्टर का फोन आया। उन्होंने मुझे बताया कि मेरी ब्लड टेस्ट की रिपोर्ट आ गई है। मेरे खानदान की मेडिकल हिस्ट्री देखते हुए मैं हर वर्ष यह टेस्ट कराती हूं। रिपोर्ट में सीए-125 नाॅर्मल था। मैंने राहत की सांस ली। सीए-125 नाॅर्मल होने के बाद भी डॉक्टर ने मुझे सर्जन से ओवरीज चेक कराने को कहा। तब मैं उस दौर से गुजरी, जिससे हजारों महिलाएं मुझसे पहले गुजर चुकी हैं। मैंने शांत रहने और मजबूत बने रहने की कोशिश की। मेरे पास सोचने का कोई कारण नहीं था क्या मैं अपने बच्चों को बड़ा होते और अपने नाती-पोतों को देखे बिना मर जाऊंगी? बीआरसीए जीन की वजह से मेरी मां, दादी और आंटी की मौत हुई थी। इन सभी को जिस उम्र में कैंसर हुआ था, उससे एक दशक पहले…