डब्ल्यूटीए रैंकिंग: हालेप ने हासिल किया पहला स्थान

मैड्रिड
रोमानिया की टेनिस स्टार सिमोना हालेप ने स्पेन की गार्बिने मुगुरुजा को अपदस्थ करते हुए सोमवार को जारी महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ताजा रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, 26 साल की यह रोमानियाई खिलाड़ी अपने करयिर में पहली बार शीर्ष स्थान हासिल करने में सफल हुई है। वहीं मुगुरुजा दूसरे स्थान पर आ गई हैं।

चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा भी एक स्थान आगे बढ़ते हुए तीसरे स्थान पर आ गई हैं। यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना एक स्थान खिसक कर चौथे स्थान पर आ गई हैं। अमेरिका की वीनस विलियम्स पांचवें, डेनमार्क की कैरोलिना वोज्यिनाकी छठे स्थान पर बनी हुई हैं।

लातविया की येलेना ओस्टापेंको सातवें और रूस की स्वेतलाना कुजनेत्सोवा आठवें स्थान पर आ गई हैं। फ्रांस की कैरोलिना गार्सिया ने छह स्थान की छलांग के साथ शीर्ष-10 में प्रवेश करते हुए नौवें स्थान पर कब्जा जमाया है। वहीं अमेरिका की योहना कोंटा को तीन स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है। वह अब 10वें स्थान पर आ गई हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates