ठीक होने के बाद काम पर लौटे एआर रहमान:नॉर्थ अमेरिका में ‘द वंडरमेंट’ टूर का किया ऐलान, सीने में दर्द के कारण हुए थे भर्ती

हाल ही में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर एआर रहमान तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे। लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं और काम पर लौट रहे हैं। दिग्गज संगीतकार ने अपनी अपकमिंग टूर ‘द वंडरमेंट’ की घोषणा की है। उनका यह टूर नॉर्थ अमेरिका 18 जुलाई से लेकर 17 अगस्त तक चलेगा। ऑस्कर अवॉर्ड विनर रहमान ने अपने सोशल मीडिया पर टूर का शेड्यूल पोस्ट करते हुए लिखा है- ‘मैं आपके सामने इस समर नॉर्थ अमेरिका में आने वाले ‘द वंडरमेंट टूर’ की तारीखें बता रहा हूं। जल्द ही मिलते हैं।’ सिंगर ने टूर की घोषणा करते हुए एक वीडियो पोस्ट भी किया, जिसमें उनके हिट गानों की झलक देखने को मिल रही है। साथ ही वो लिखते हैं- हैलो नॉर्थ अमेरिका, ‘द वंडरमेंट टूर’ इस गर्मी में आपके नजदीकी शहर में आ रहा है। टिकट शुक्रवार, 28 मार्च को सुबह 10 बजे से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। क्योंकि आप खास हैं, इसलिए आप कोड WONDER का इस्तेमाल करके गुरुवार से टिकट ले सकते हैं। बता दें कि 16 मार्च की सुबह सिंगर रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। सीने में तेज दर्द उठने के बाद उन्हें चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। 58 साल के कंपोजर को इमरजेंसी वॉर्ड में रखा गया था और उनका ECG भी हुआ था। चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल ने हेल्थ एडवाइजरी जारी कर बताया था कि सिंगर को डिहाइड्रेशन के लक्षण थे। हेल्थ चेकअप के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है। एआर रहमान की टीम की तरफ से भी बताया गया था कि वो रमजान में रोजा रख रहे हैं, जिससे उन्हें डीहाइड्रेशन की दिक्कत हुई।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *