\’ठग्स…\’ के बाद ये एक्ट्रेस राकेश शर्मा की बायोपिक में भी करेंगी आमिर के साथ काम

मुंबई।   'दंगल' के बाद यशराज फिल्मस की 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' में आमिर खान और फातिमा सना शेख साथ आ रहे हैं।  सोर्स की मानें तो राकेश शर्मा की बायोपिक 'सारे जहां से अच्छा' में भी आमिर के साथ फातिमा स्क्रीन शेयर कर रही हैं। क्लोज सोर्स के मुताबिक, इस बायोपिक के लिए फातिमा का नाम आमिर की वजह से ही फाइनल हुआ है। फातिमा इस फिल्म में आमिर की वाइफ का रोल प्ले करने वाली हैं। इस रोल में पूरी तरह से फिट बैठने के लिए आमिर ने उन्हें अपने बाल लंबे करने की भी सलाह दी है। बता दें कि 'ठग्स…' के लिए फातिमा का नाम आदित्य चोपड़ा को सजेस्ट करने वाले आमिर ही थे।  

bhaskar