ठंड का अहसास कराएगी घास

सुधीर कुमार, ग्रेटर नोएडा : कंक्रीट के जंगलों के बीच आप ग्रीन होम में रहने का लुत्फ उठा सकते हैं। यह हरा-भरा घर आपको प्रकृति के करीब रहने का एहसास तो देगा ही, साथ ही गर्मी में भी ठंडक का एहसास मिलेगा। बस इसके लिए आपको अपने घर की छत और दीवारों पर खास तरह की घास लगानी होगी। इस घास को लगाने के बाद आपको एसी लगाने की जरूरत नहीं होगी। ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में चले तीन दिवसीय फ्लावर शो में एक कंपनी ने लोगों को कुछ ऐसा ही सपना दिखाया है। खास बात यह है कि इस घास के चलते आपके मकान में सीलन जैसी समस्या भी नहीं रहेगी।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर की गर्मी झेलना आसान नहीं है। इसके साथ ही यहां पलूशन लेवल भी हाई रहता है। इसी बात को ध्यान में रखकर कंपनी ने घास की तकनीक ईजाद की है। इसके तहत मकानों की छत और दीवारों को घास से ढक दिया जाता है। घास से ढके होने के कारण सूरज की किरणें सीधी दीवारों और छतों पर नहीं पड़तीं। इसके चलते पूरा घर चौबीसों घंटे ठंडा रहता है। कंपनी का दावा है कि जून की गर्मी में भी घास से ढके मकानों में पंखा चला दिया जाए तो एसी जैसी ठंडक का एहसास मिलता है। इसे लगाने के लिए मकान के चारों तरफ लोहे का फ्रेम बनाकर प्लास्टिक के छोटे-छोटे डब्बे रखे जाते हैं। सभी डब्बों में पाइप की फिटिंग होती है। घास को हरा-भरा रखने के लिए पाइप के माध्यम पानी डाला जाता है। दीवारों के चारो तरफ फ्रेम को लगाने से दीवारों में सीलन तक नही आती। इसमें कई तरह की घास लगाई जा सकती है, जिसमें सिक्की, रेबन, मोंडो, सलमसन प्रमुख प्रजाति हैं। एक वर्ग फीट एरिया में घास लगाने में 500 से 1500 रुपये का खर्च आता है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार