ठंडे बसते में गई Akshay Kumar की ये बड़ी फिल्म, 3 साल से एक ही जगह अटकी है संजय लीला भंसाली की सुई?
|अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जितनी भी कोशिश कर लें लेकिन उनकी किस्मत बॉक्स ऑफिस पर उनका साथ ही नहीं दे रही है। उनकी फिल्मों के सीक्वल आ तो रहे हैं लेकिन कमाई में तहलका नहीं मचा रहे हैं। जॉली एलएलबी 3 एक्टर को अब एक और झटका लगा है क्योंकि उनकी एक बड़ी फिल्म का सीक्वल 3 साल की मेहनत के बाद ठंडे बसते में चला गया है।