ट्विटर छोड़ सकते हैं शाहरुख खान, कहा- नहीं चाहता कि कोई मुझे गालियां देता रहे
|नई दिल्ली. शाहरुख खान का कहना है कि सोशल मीडिया पर बढ़ रही निगेटिविटी के कारण वे इससे दूरी बना रहे हैं। एक्टर ने अपने फैन्स को भी ट्विटर पर गाली देने और ट्रोलिंग से परहेज करने को कहा है। मंगलवार को लाइव वीडियो प्लैटफॉर्म #fame के जरिए उन्होंने ये कहा। शाहरुख से पूछा गया था ट्विटर पर क्यों एक्टिव नहीं हैं… – एक्टर से सवाल पूछा गया था, ''हाल के दिनों में आप ट्विटर पर एक्टिव क्यों नहीं हैं?'' – इस पर शाहरुख ने कहा कि 'बेवकूफाना हरकतों' के कारण वह ट्विटर छोड़ना चाहते हैं। – ''मैं इसलिए यहां (ट्विटर पर) नहीं आया। मैं इस बात को नहीं पसंद करता कि लोग मुझे गाली दें और कुछ बोलें।'' – ''मैं नहीं चाहता कि मैं अपना फोन खोलूं और फिर ये सब निगेटिविटी देखूं। इसलिए मैं इसे पसंद नहीं करता।'' – ''यहां कई इडियट हैं जो गंदी बातें करते हैं, मैं नहीं चाहता कि मैं उन्हें पढ़ूं। '' – ''इसलिए सोशल मीडिया पर गाली-गलौज न करें। एक्टर-एक्ट्रेस के बारे में गंदी बातें न करें। क्योंकि मैं नहीं समझता कि मैं किसी को या कोई मेरी लाइफ में अहमियत रखने वाले को गाली दे।…