ट्रैक्टर की ट्रॉली से टकराई राजधानी एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा

कानपुर
दिल्ली से कोलकाता जा रही राजधानी एक्सप्रेस (12302 ) शुक्रवार दोपहर रूमा स्टेशन के पास ट्रैक पर पहले से खड़ी ट्रॉली से टकरा गई। कोहरे के कारण हुए हादसे में ट्रेन को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन ट्रॉली के परखचे उड़ गए। हादसे के कुछ देर बाद ही करीब 20 घंटे लेट चल रही ट्रेन को आगे बढ़ाया गया।

जानकारी के मुताबिक, कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस करीब 20 घंटे की देरी से शुक्रवार दोपहर 2 बजे के बाद कानपुर पहुंची। कानपुर से फतेहपुर की तरफ बढ़ते ही रूमा स्टेशन के पास घने कोहरे के बीच ड्राइवर को कुछ दिखा नहीं और इंजन ट्रैक चेकिंग के लिए पहले से खड़ी रेल पथ निरीक्षक पीडब्ल्यूआई की ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में ट्रॉली के परखचे उड़ गए।

हालांकि रेलवे ने यह साफ नहीं किया है कि ट्रेन के ड्राइवर ने सिग्नल ओवरशूट किया या ट्रॉली खड़ी होने के बावजूद ट्रेन को ग्रीन सिग्नल दिया गया था। अभी हाल ही में कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतर जाने पर बड़ा हादसा हुआ था जिसमें तकरीबन डेढ़ सौ यात्रियों की मौत हो गई थी।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh News in Hindi, उत्तर प्रदेश समाचार, Latest UP Hindi News, उत्तर प्रदेश खबरें