ट्रेन की पटरियों पर गड़बड़ी का पता लगाएगा AI से लैस रोबोट, महज 25 हजार में IIT खड़गपुर ने किया तैयार

कई बार पटरियों में छोटी सी गड़बड़ी की वजह से बड़े हादसे हो जाते हैं। देश में अभी भी पटरियों की जांच रेलकर्मी करते हैं। कई बार गलतियां दिखती नहीं हैं। मगर अब आईआईटी खड़गपुर ने एआई से लैस एक खास रोबोट तैयार किया है। यह रोबोट पटरियों की गहनता से जांच करने में सक्षम है। महज 25 हजार रुपये में इसे तैयार किया गया है।

Jagran Hindi News – news:national