ट्रिपअडवाइजर ने चुनीं दुनिया की सर्वश्रेष्ठ एयरलाइंस

नई दिल्ली
ट्रैवल साइट ट्रिपऐडवाइजर ने एयरलाइंस कंपनियों के लिए अपने पहले ट्रैवलर्स चॉइस अवॉर्ड्स की घोषणा की, जिससे यात्रियों को अपनी पसंदीदा विमानन कंपनियों को चुनने में मदद मिलेगी। इस लिस्ट में एमिरेट्स दुनिया की शीर्ष एयरलाइन बनी, जिसके बाद सिंगापुर एयरलाइन्स और एजुल को रखा गया। विजेताओं की इस सूची में दुनिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, मध्य पूर्व और अफ्रीका की अग्रणी एयरलाइन्स के साथ ही 16 क्षेत्रीय कंपनियों को भी जगह मिली। इस पुरस्कार से एयरलाइंस कंपनियों का फर्स्ट क्लास, बिजनस क्लास, प्रीमियम इकॉनमी और इकॉनमी सहित हर क्लास में सेवा के स्तर का पता चलता है। विजेताओं को पुरस्कार देते समय बीते 12 महीने के दौरान एयरलाइन रिव्यू की संख्या और गुणवत्ता एवं दुनिया भर के ट्रैवलर्स द्वारा दी गई रेटिंग को ध्यान में रखा गया है।

ट्रैवलर्स चॉइस पुरस्कार उनकी सेवाओं, गुणवत्ता और वैल्यू को ध्यान में रखते हुए दिए गए। पुरस्कारों पर टिप्पणी करते हुए ट्रिप अडवाइजर के कंट्री मैनेजर निखिल गंजू ने कहा, ‘बीते साल ट्रिपएडवाइजर द्वारा एयरलाइन रिव्यूज के लॉन्च के बाद हम एयरलाइन्स के लिए पहली बार ट्रैवलर्स चॉइस पुरस्कारों की घोषणा करते हुए काफी उत्साहित हैं। हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी और बाजार में नई एयरलाइंस के उतरने के साथ भारत का एयरलाइन उद्योग इस समय एक दिलचस्प पड़ाव पर है। हमें भरोसा है कि इन पुरस्कारों से भारतीय यात्रियों को जहां हवाई यात्रा के फैसले लेने के लिए ज्यादा जानकारियां मिलने से मदद मिलेगी, वहीं एयरलाइंस सर्विसेज के उच्चतम मानदंडों को लागू कर सकेंगी जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। मैं जेट एयरवेज और इंडिगो को अपनी-अपनी श्रेणियों में उभरते हुए विजेताओं के तौर पर उभरने और यात्रियों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव के साथ ही बेहतर वैल्यू देने के लिए धन्यवाद देता हूं।’

इंडिगो के प्रेजिडेंट और पूर्णकालिक निदेशक आदित्य घोष ने कहा, ‘हम यह सम्मान पाकर काफी खुश हैं। यह पुरस्कार हमारे यात्रियों से लगातार हमें मिल रहे समर्थन और उनके भरोसे का प्रमाण है। 10 साल पहले जब हमारे पहले एयरक्राफ्ट ने उड़ान भरी थी, तो हमारा उद्देश्य सस्ते किराये के माध्यम से यात्रियों की पहली पसंद बनकर भारत में हवाई यात्रा को नई परिभाषा देना था। हमें खुशी है कि हमारे यात्रियों ने उड़ान भरने के लिए लगातार हमें चुना और इससे हमें हर दिन कड़ी मेहनत करने की प्रेरणा मिलती है। यह सर्वश्रेष्ठ और सबसे ज्यादा विश्वसनीय पुरस्कारों में से एक है, क्योंकि यह यात्रियों की आवाज है।’

दुनिया की टॉप 10 लिस्ट में 5 विजेताओं (सिंगापुर एयरलाइंस, कोरियन एयर, जापान एयरलाइन्स, थाई स्माइल और गरुड़ इंडोनेशिया ) के साथ एशिया सबसे आगे रहा, जिसके बाद लिस्ट में दो एयरलाइन्स (जेटब्लू और अलास्का एयरलाइंस) के साथ अमेरिका को जगह मिली।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business