ट्रम्प ही होंगे US प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रिपब्लिकन कैंडिडेट, मैजिक नंबर तक पहुंचे

न्यूयॉर्क. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रम्प का रिपब्लिकन कैंडिडेट बनना अब तय है। गुरुवार को वे उस मैजिक नंबर तक पहुंच गए जो ऑफिशियल कैंडिडेट बनने के लिए जरूरी हैं। हालांकि, रिपब्लिकन पार्टी जून में इसका एलान करेगी। बता दें कि ट्रम्प का अब तक का कैम्पेन कॉन्ट्रोवर्शियल रहा है। उन्होंने यूएस में मुस्लिमों की एंट्री पूरी तरह से बैन करने की मांग की थी। उधर, डेमोक्रेटिक पार्टी से हिलेरी क्लिंटन प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। ट्रम्प को मिला 1238 डेलिगेट्स का सपोर्ट…     क्यों पक्की बताई जा रही है ट्रम्प की दावेदारी?   – न्यूज एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक, रिपब्लिकन पार्टी से नॉमिनेशन जीतने के लिए 1237 डेलिगेट्स का सपोर्ट जरूरी है। ट्रम्प के सपोर्ट में 1238 डेलिगेट्स आ चुके हैं। यानी वे मैजिक नंबर को क्रॉस कर चुके हैं। नॉर्थ-ईस्ट में उन्हें 118 में से 82 डेलीगेट्स का सपोर्ट मिला है। – डोनाल्ड ट्रम्प राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में शुरू से आगे चल रहे…

bhaskar