ट्रम्प पर 2 और महिलाओं ने लगाया हैरेसमेंट का आरोप, कहा- छूने की कोशिश की थी
|वॉशिंगटन. रिपब्लिकंस प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट डोनाल्ड ट्रम्प पर दो और महिलाओं ने सैक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाया है। एक टीवी शो की कंटेस्टेंट रहीं समर जर्वोस का कहना है कि 2007 में ट्रम्प ने उन्हें गलत तरीके से छुआ था। इसी तरह के आरोप क्रिस्टीन एंडरसन ने नाम की महिला ने भी लगाए। ट्रम्प ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उनका कहना है कि मीडिया उनके खिलाफ साजिश कर रहा है। हाल ही में वॉशिंगटन पोस्ट ने ट्रम्प का 2005 का वीडियो जारी किया था। इसमें ट्रम्प महिलाओं को लेकर कमेंट कर रहे थे। 8 नवंबर को यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन है। टीवी शो द अपरेंटिस की कंटेस्टेंट थीं समर… – समर 2007 में टीवी शो 'द अपरेंटिस' की कंटेस्टेंट थीं। – लॉस एंजिल्स में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में समर ने कहा, 'मामला उस वक्त का है जब मैं द अपेरेंटिस के सीजन 5 से बाहर कर दी गई थी। उसके बाद मैंने जॉब के लिए ट्रम्प से कॉन्टैक्ट किया था।' – समर ने ये भी बताया, 'शुरुआत में मेरी उनके साथ मीटिंग काफी कम्फर्टेबल रहीं। लेकिन इसके बाद उन्होंने मुझे चूम लिया। लॉस एंजिल्स आने उन्होंने मुझसे…