ट्रम्प ने US इलेक्शन में रूसी दखलन्दाजी की जांच कर रहे FBI डायरेक्टर को हटाया

वॉशिंगटन.    डोनाल्ड ट्रम्प ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) डायरेक्टर जेम्स कोमी को उनके पद से हटा दिया है। कोमी, अमेरिकी प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में रूस की दखलन्दाजी की जांच कर रहे थे। ट्रम्प ने कोमी को लिखे लेटर में कहा कि लोगों का भरोसा और गोपनीयता कायम रखने के लिए ऐसा करना जरूरी है। आपको तुरंत हटाया जाता है…     – कोमी को लिखे लेटर में ट्रम्प ने कहा, "आपको तुरंत प्रभाव से आपके पद से हटाया जाता है।" – कोमी ये झटका उस वक्त लगा है, जब एफबीआई, अमेरिकी चुनाव में रूस के छेड़छाड़ की जांच कर रहे हैं। इसमें व्लादिमीर पुतिन के ट्रम्प को मदद करने की संभावना भी जताई जा रही थी। – लेटर में ये भी कहा गया है, "कोमी ने तीन बार बताया था कि वे जांच के दायरे में नहीं हैं।" – कोमी के हटाए जाने के तुरंत बाद ही व्हाइट हाउस ने नए एफबीआई चीफ की खोज शुरू कर दी है।   क्या बोले व्हाइट हाउस के प्रेस सेक्रेटरी? – शॉन स्पाइसर ने बताया, "कोमी को पद से हटाए जाने को लेकर प्रेसिडेंट ने अटॉर्नी जनरल जेफ सेशंस और डिप्टी अटॉर्नी जनरल रॉड रोजेंस्टीन की सिफारिशें मान ली…

bhaskar