ट्रम्प ने पहली बार मोदी को किया फोन, प्रेसिडेंट बनने के बाद 5th लीडर से हुई बात

नई दिल्ली.   यूएस प्रेसिडेंट बनने के चार दिन बाद डोनाल्ड ट्रम्प आज रात पहली बार नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की। शपथ लेने के बाद ट्रम्प ने मोदी से पहले सिर्फ चार वर्ल्ड लीडर को फोन किया है। मोदी पांचवें लीडर रहे। ये बताता है कि भारत ट्रम्प एडमिनिस्ट्रेशन की फॉरेन पॉलिसी में टॉप-10 में शामिल है। बता दें कि ट्रम्प ने 20 जनवरी को प्रेसिडेंट पोस्ट की शपथ ली थी। मोदी ने दी थी ट्रम्प को जीत की बधाई…   – व्हाइट हाउस ने मंगलवार के लिए ट्रम्प के अप्वॉइंटमेंट का शेड्यूल जारी किया था। इसके अनुसार तय समय पर मंगलवार रात 11.30 बजे उनकी मोदी से बातचीत हुई। – बता दें कि अमेरिका में 8 नवंबर को प्रेसिडेंशियल इलेक्शन हुए थे। चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद ट्रम्प को मोदी ने बधाई दी थी। – वॉशिंगटन में भारत की डिप्लोमैट रहीं निरुपमा राव के मुताबिक, "भारत को ट्रम्प और उनकी टीम से मिलने में बिल्कुल वक्त खराब नहीं करना चाहिए। दोनों देशों के बीच रिश्तों को मजबूत करने करने के लिए जल्दी पहल करनी होगी।" – हालांकि, भारतीय अफसरों का कहना है कि नए प्रेसिडेंट की किस तरह की पॉलिसीज हैं,…

bhaskar