ट्रम्प की जीत पर रूसी संसद में बजी तालियां; वर्ल्ड मीडिया ने कहा- वे अनफिट हैं

वॉशिंगटन. यूएस प्रेसिडेंशियल इलेक्शन में डोनाल्ड ट्रम्प की जीत पर रूसी सांसदों ने खुशी जताई है। रूसी पार्लियामेंट में सांसदों ने तालियां बजाकर इस खबर का स्वागत किया। उधर, वर्ल्ड मीडिया ने अमेरिका के नतीजों को लेकर आशंका जताई है। यूएस टुडे ने अपने संपादकीय में साफ लिखा- "ट्रम्प उनकी पसंद नहीं हैं। अमेरिका में अस्थिरता बढ़ेगी।" वहीं, पाकिस्तानी अखबार डॉन ने लिखा कि ट्रम्प ने इलेक्शन में जहरीली कैंपेन चलाई। इसके बाद भी जीत गए। क्या हुआ रूस की संसद में…    – स्टेट न्यूज एजेंसी आरआईए-नोवोस्ती के मुताबिक, फॉरेन अफेयर्स कमेटी के मेंबर वी. निकोनोव ने स्टेट डुमा की कार्रवाई के दौरान ट्रम्प के जीतने की जानकारी दी। यह खबर सुनते ही वहां मौजूद सांसदों ने तालियां मनाई और जश्न मनाया।  – वहीं, प्रेसिडेंट व्लादिमिर पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि रूस और अमेरिका के रिलेशन बेहतर होंगे और दोनों देश मिलकर काम करेंगे।     यूएस टुडे ने लिखा- ट्रम्प प्रेसिडेंट के लिए अनफिट – यूएस टुडे ने लिखा- "हम ट्रम्प को प्रेसिडेंट पोस्ट के लिए अनफिट मानते…

bhaskar