ट्रंप ने कहा, ‘मैक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करने के लिए गिरा देंगे सरकार’

ऐरिजोना
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने ऐरिजोना के फिनीक्स में ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ रैली में कहा कि वह मैक्सिको सीमा पर दीवार बनाने के लिए अमेरिकी सरकार तक गिरा सकते हैं। ट्रंप ने इस रैली में डेमोक्रैटिक सांसदों को उनकी इस योजना में बाधा बताया। बता दें कि मेक्सिको सीमा पर दीवार खड़ी करना ट्रंप के चुनावी वादों में से एक था।

ट्रंप ने कहा, ‘अब समय आ गया है जब अमेरिका को गैर कानूनी रूप से देश में घुसने वाले लोगों पर रोक लगानी होगी। अगर इसके लिए सरकार ठप करनी पड़ेगी तो करेंगे लेकिन दीवार बनाएंगे।’

दरअसल, अवैध प्रवासियों को रोकने के लिए ट्रंप ने इस दीवार को बनाने के आदेश दिए थे। इस दीवार को बनाने में करीब 2722 अरब रुपये खर्च होने का अनुमान पेश किया गया है। डेमोक्रैट्स का मानना है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर बोझ बढ़ेगा। इस दीवार की वजह से अमेरिका और मैक्सिको के रिश्तो में भी खटास आ गई है।

ट्रंप ने तकरीबन 80 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने वर्जिनिया में निकाले दक्षिण पंथी मार्च पर अपनी प्रतिक्रिया का बचाव किया और मीडिया पर को बेईमान करार दिया। बता दें कि दक्षिण-पंथी रैली में फासीवाद विरोधी एक महिला प्रदर्शनकारी की मौत के बाद ट्रंप की प्रतिक्रिया को लेकर काफी आलोचना हुई थी।

ट्रंप ने कहा, ‘बेहद बेईमान मीडिया…मेरा मतलब है मीडिया में मौजूद पूरी तरह बेईमान लोग और फर्जी मीडिया…ये लोग खबरें बनाते हैं। कई मामलों में उनके पास कोई सूत्र नहीं होता। वे कहते हैं कि एक सूत्र ने बताया जबकि वास्तव में ऐसा कुछ होता ही नहीं है। वे तथ्यों की जानकारी नहीं देते। जैसे कि वे नहीं बताना चाहते कि घृणा, घृणित भाषण और हिंसा के बारे में मैंने दृढ़ता से बोला और नव-नाजी, श्वेतों को सर्वश्रेष्ठ मानने वाले लोगों की कड़ी निंदा की।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें