ट्रंप टावर्स का दिल्ली-एनसीआर में आगाज
|एम3एम और ट्िरबेका ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के ब्रांड लाइसेंस के तहत कुल 250 अत्याधुनिक एवं लक्जरी आवासों का निर्माण करेगी।
इसमें पहले चरण की श्रेणी में जिन आवासों की बिक्री की जाएगी वह तीन या चार बेडरुम के विकल्प वाले होंगे। इनकी कीमत पांच से दस करोड़ रुपये के बीच होगी। इनका आकार 3500 वर्गफुट से 6000 वर्गफुट का होगा।
भारत में ट्रंप टावर्स की यह चौथी परियोजना है। इससे पहले कंपनी पुणे, मुंबई और कोलकाता में अपनी परियोजनाएं पेश कर चुकी हैं।
एम3एम इंडिया के निदेशक पंकज बंसल ने पीटीआई-भाषा से कहा कि हम आज उार भारत सबसे अधिक लक्जरी आवास ट्रंप टावर्स दिल्ली एनसीआर की पेशकश करते हैं। ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए शुरुआती 100 ग्राहकों को अमेरिका की यात्रा का अवसर मिलेगा जहां डोनाल्ड ट्रंप जूनियर उनका स्वागत करेंगे।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times