ट्रंप के वकील पर फिल्म स्टार को चुप रहने के बदले में पैसे देने का आरोप

वॉशिंगटन
मीडिया की एक खबर में शनिवार को दावा किया गया कि वर्ष 2016 में राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने के दौरान डॉनल्ड ट्रंप ने अपने निजी वकील के जरिए एक वयस्क फिल्म स्टार को हर महीने कथित तौर पर 1,30,000 डॉलर दिए थे ताकि वह उनके साथ कथित यौन संबंधों पर चुप्पी साधे रहे। वाइट हाउस ने ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’ की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

ट्रंप के निजी वकील माइकल कोहेन ने इसे ‘बेतुका आरोप’ बताया है। ऐसा कहा जा रहा है कि उन्होंने ही धनराशि देने की व्यवस्था की थी। कोहेन के हवाले से कहा गया, ‘यह दूसरी बार है जब आप मेरे मुवक्किल के खिलाफ बेतुके आरोप लगा रहे हैं। आप एक साल से यह झूठी कहानी गाते रहे हैं जबकि कम से कम वर्ष 2011 के बाद सभी पक्ष इस कहानी को लगातार खारिज करते रहे हैं।’

कहा जाता है कि एक्स-रेटेड अभिनेत्री स्टीफेनी क्लिफोर्ड और ट्रंप के बीच वर्ष 2006 में यौन संबंध बने। ट्रंप ने वर्ष 2005 में मेलानिया से शादी की थी। राष्ट्रपति के खिलाफ ताजा आरोपों के बारे में पूछे जाने पर वाइट हाउस के एक अधिकारी ने कहा, ‘ये पुरानी और फिर से उछाली गई खबरें हैं जो चुनाव से पहले प्रकाशित हुईं और इन्हें पूरी तरह खारिज कर दिया गया।’

बहरहाल, अधिकारी ने अखबार की खबर पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। न्यू यॉर्क डेली न्यूज के मुताबिक, क्लिफोर्ड ने एक ईमेल भेजकर ट्रंप के साथ यौन संबंध होने से इनकार किया है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें