ट्रंप की जीत से चिंतित हैं मेरी बेटियां और पेप्सिको के एंप्लॉयी: इंदिरा नूई
|पेप्सिको की भारतीय मूल की सीईओ इंदिरा नूई ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर टिप्पणी करते हुए कहा है कि डॉनल्ड ट्रंप की जीत से उनकी बेटियां, समलैंगिक कार्यकर्ता, एंप्लॉयीज और अश्वेत लोग ‘गहरी चिंता’ में हैं। इंदिरा नूई ने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद से इन लोगों को अपनी सुरक्षा की चिंता सता रही है। हिलरी क्लिंटन की समर्थक रहीं नूई ने ट्रंप की जीत के बारे में पूछे जाने पर 9 नवंबर को कहा था, ‘क्या आपके पास टिशू बॉक्स है।’
हिलरी के परास्त होने पर काफी उदास नजर आ रहीं नूई ने कहा कि इस नतीजे से पेप्सिको के एंप्लॉयी और उनकी बेटियां बुरी तरह परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद मुझे अपनी कंपनी के अश्वेत कर्मचारियों की सबसे ज्यादा चिंता है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए नूई ने कहा, ‘मुझे ट्रंप की जीत के बाद अपनी बेटियों और एंप्लॉयीज के तमाम सवालों का जवाब देना पड़ रहा है। ये लोग गहरे शोक में हैं। हमारे एंप्लॉयी रो रहे हैं। खासतौर पर अश्वेत लोग पूछ रहे हैं कि क्या हम सुरक्षित हैं। महिलाएं और एलजीबीटी कम्युनिटी के लोग पूछ रहे हैं कि क्या हम सेफ हैं।’
पढ़ें: ट्रंप के आने से आशंकित है IT इंडस्ट्री: सिक्का
नूई ने कहा कि मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह के सवालों का जवाब देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आगामी प्रशासन को पूरे अमेरिका के लोगों को यह भरोसा देना पड़ेगा कि वे लोग सुरक्षित हैं। नूई ने कहा, ‘सबसे पहला काम हमें यह करना होगा कि लोगों को भरोसा दिलाना होगा कि आप अमेरिका में सुरक्षित हैं। चुनावों के चलते कुछ भी बदला नहीं है। हमने जो कुछ भी सुना, वह चुनाव प्रचार की बातें थीं। अब हम सब एक साथ हैं।’
राष्ट्रपति चुने गए ट्रंप को बधाई देते हुए नूई ने कहा कि क्लिंटन के सपोर्टर दुखी हैं, लेकिन जीवन आगे बढ़ने का नाम है। पेप्सिको की मुखिया ने कहा, ‘लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी हुई, अब हमें जिंदगी की राह में आगे जाना है। हमें एक साथ आगे आना होगा और जीवन आगे बढ़ जाएगा।’ नूई ने कहा कि अमेरिका के सामने जो मुख्य मुद्दे हैं, उन पर इलेक्शन के दौरान कोई चर्चा नहीं हुई और गंभीर मुद्दों को सोशल मीडिया के 140 शब्दों में नहीं समेटा जा सकता।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business