ट्रंप की चेतावनी, नौकरियां आउटसोर्स करने पर लगेगा 35% टैक्स

वॉशिंगटन
निर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने रविवार को उन अमेरिकी कंपनियों पर 35 फीसदी टैक्स लगाने की चेतावनी दी जो या तो नौकरियां विदेश में आउटसोर्स कर देती हैं या अन्य देश में नई फ़ैक्ट्री लगाती हैं। इसका कई अमेरिकी कंपनियों की योजनाओं पर प्रभाव पड़ सकता है जो भारत सरकार की मेक इन इंडिया नीति का फायदा उठाने के लिए भारत में अपना विनिर्माण अड्डा स्थापित करने की योजना बना रही हैं।

ट्रंप ने एक के बाद एक करके कई ट्वीट में कहा, ‘खर्चीली गलती।’ ट्रंप ने कहा, ‘अमेरिका टैक्स में भारी कटौती करने जा रहा है और व्यापारों पर नियमन कम करने जा रहा है, लेकिन कोई भी व्यापारी जो हमारे देश को अन्य देश के लिए छोड़ता है, अपने कर्मचारियों को निकालता है, अन्य देश में नई फ़ैक्ट्री या संयंत्र स्थापित करता है और तब सोचता है कि वह अपने उत्पादों को वापस अमेरिका में बिना किसी दंड या नतीजे के बेचेगा तो वह गलत है।’

ट्रंप ने कहा कि वैसी कंपनियां जो अपने उत्पाद, कार, एसी आदि देश में बेचना चाहेंगी उन पर 35 पर्सेंट टैक्स लगाया जाएगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें