ट्रंप-किम मुलाकात की संभावना पर नॉर्थ कोरिया-साउथ कोरिया की बैठक

सोल
अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच 12 जून को होने जा रहे समिट के रद्द होने के बाद प्योंगयांग और दक्षिण कोरिया के नेताओं ने इसकी संभावना पर चर्चा की। उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के नेता शनिवार को सीमावर्ती गांव में मिले और इस मुद्दे पर बैठक की। बता दें कि अमेरिका ने खुद ऐसे संकेत दिए हैं कि राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन के इस मीटिंग के होने की संभावना बनी हुई है।

गौरतलब है कि गुरुवार को ट्रंप प्रशासन की तरफ से पत्र जारी कर 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मीटिंग कैंसल होने का ऐलान किया गया था। ट्रंप ने पत्र में कहा, ‘मैं वहां आपके साथ होने के लिए काफी आशावान था, लेकिन दुख की बात है कि आपके हालिया बयानों में जबरदस्त गुस्सा और खुले तौर पर शत्रुता का आभास रहा। मुझे लगता है कि ऐसे मौके पर इस मीटिंग को तय करना ठीक नहीं है।’

मीटिंग रद्द होने का ऐलान होने के बाद उत्तर कोरिया ने एक बयान में मुलाकात रद्द होने पर खेद जताते हुए कहा कि वह कभी भी और किसी भी तरह इस मुलाकात के लिए तैयार था। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा कि यह एक अच्छी खबर है।

पढ़ेंः ट्रंप ने कहा, किम के साथ रद्द हुई मीटिंग अब भी हो सकती है

हालांकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ने शुक्रवार को कहा था कि उनका प्रशासन उत्तर कोरिया के नेताओं के सम्पर्क में है। अमेरिका ने इस बात के भी संकेत दिए कि ट्रंप की किम जोंग-उन के साथ 12 जून को होने वाली मीटिंग टल गई थी, लेकिन इस मीटिंग के होने की अब भी संभावना है। वाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या होता है। हम उनसे बात कर रहे हैं।’

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें