टोरे पेन पसिफिक ओपन टेनिस टूर्नमेंट: सानिया-स्ट्राइकोवा को खिताब

तोक्यो
भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्य की उनकी जोड़ीदार बारबरा स्ट्राइकोवा ने शनिवार को यहां चेन लियांग और झाओशुआ यांग की चीन की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी को सीधे सेटों में हराकर टोरे पेन पसिफिक ओपन टेनिस टूर्नमेंट का खिताब जीत लिया।

भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने एकतरफा मुकाबले में चीन की जोड़ी को फाइनल में सिर्फ 51 मिनट में 6-1, 6-1 से हराकर महिला युगल का खिताब अपने नाम किया। एक साथ जोड़ी बनाकर खेलते हुए तीन टूर्नमेंटों में सानिया और स्ट्राइकोवा का यह दूसरा खिताब है।

सानिया और स्ट्राइकोवा ने इससे पहले सानिया की पूर्व जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस और कोको वांदेवेघे को हराकर सिनसिनाटी ओपन का खिताब जीता था। अमेरिकी ओपन में यह जोड़ी हालांकि क्वॉर्टर फाइनल में हार गई थी।

इस स्टोरी को इंग्लिश में पढ़ें: Sania Mirza-Barbora Strycova win Pan Pacific Open

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Tennis Sports News, Khel News