टैम-ब्रैमइज बैक

टैम-ब्रैमइज बैक   सुब्रह्मण्यम जयशंकर अब विदेश सचिव हैं। पहले विदेश नीति के संचालन का सारा काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवाल ही संभाल रहे थे। अब जयशंकर के साथ तिकड़ी बन गई है। उन्हें पहला काम पाकिस्तान को साधने का सौंपा गया है। काम टेढ़ा है, लेकिन वक्त भी नाजुक है। विस्तार से फिर कभी बताएंगे।    ये रहे 10 नाम  राजस्थान हाईकोर्ट के लिए 10 नामों की सिफारिश की गई है। जयपुर के लिए सर्वश्री एस.पी. शर्मा, आर.बी. मात्रु, एम.ए. खान, अनिल मेहता, रेशम भार्गव और सुश्री शोभा हैं, जबकि जोधपुर पीठ के लिए सर्वश्री दिनेश मेहता, पुष्पेन्द्र एस. भाटी, विनीत माथुर और जगदीश व्यास के नामों की सिफारिश की गई है।  कमेटी का लोचा  लोकसभा सचिवालय में विभागीय प्रमोशनल कमेटी अभी तक नहीं बनी है। आमतौर पर यह कमेटी दिसंबर जाते-जाते बन जाती है। कमेटी नहीं है, लिहाजा सारे प्रमोशन भी रुके हुए हैं। प्रमोशन भी रुके हुए हैं, लिहाजा सारे कर्मचारी भी नाराज चल रहे हैं।    इधर मीटिंग, उधर वोटिंग  7 फरवरी को, माने जब दिल्ली में वोट पड़ रहे…

bhaskar