टैंकर घोटाले पर DJB दफ्तरों पर प्रदर्शन करेगी बीजेपी
|नई दिल्ली
दिल्ली प्रदेश बीजेपी सोमवार को शीला दीक्षित सरकार के दौरान 400 करोड़ रुपये के जल बोर्ड टैंकर घोटाले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जल बोर्ड मुख्यालय सहित डीजेबी के 12 मुख्य कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। इसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली के सांसद और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
दिल्ली प्रदेश बीजेपी सोमवार को शीला दीक्षित सरकार के दौरान 400 करोड़ रुपये के जल बोर्ड टैंकर घोटाले में दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जल बोर्ड मुख्यालय सहित डीजेबी के 12 मुख्य कार्यालयों पर प्रदर्शन करेगी। इसमें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सतीश उपाध्याय और नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता, दिल्ली के सांसद और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
यह जानकारी दिल्ली प्रदेश बीजेपी द्वारा आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी गई। इसमें प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं की ओर से आम आदमी पार्टी सरकार पर कांग्रेस से मिलीभगत का आरोप लगाया गया। कहा गया कि भ्रष्टाचार उन्मूलन का राग अलापने वाले केजरीवाल इस बात का जवाब दें कि अगस्त, 2015 में मंत्री कपिल मिश्रा द्वारा शीला सरकार के 400 करोड़ रुपये के जल बोर्ड घोटाले पर आवाज उठाए जाने पर अब उन्होंने चुप्पी क्यों साध रखी है?
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अगुस्टा वेस्टलैंड पर केजरीवाल की सक्रियता पिछले दरवाजे से कांग्रेस से मिलकर केस को कमजोर करने की एक साजिश है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।