टेनिस रैंकिंग: युकी भांबरी चढ़े, सानिया मिर्जा टॉप 15 से बाहर
|भारतीय टेनिस स्टार युकी भांबरी इंडियन वेल्स टूर्नमेंट में अच्छा प्रदर्शन करने के दम पर एटीपी की ताजा वर्ल्ड रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़ने में सफल रहे। वहीं डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा महिला युगल में टॉप 15 से बाहर हो गईं। इंडियन वेल्स के मुख्य ड्रॉ में पहले दो दौर में अपने से अधिक रैंकिंग के खिलाड़ियों को हरानेवाले युकी अब वर्ल्ड रैंकिंग में 107वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वह पुरुष एकल में भारत के शीर्ष खिलाड़ी हैं।
युकी के बाद रामकुमार रामनाथन (एक पायदान नीचे 136वें) और सुमित नागल (पांच पायदान ऊपर 218वें) का नंबर आता है। युगल में रोहन बोपन्ना पहले की तरह 20वें स्थान पर बने हुए हैं। वह भारत के नंबर एक युगल खिलाड़ी हैं। दिविज शरण 44वें स्थान पर हैं, जबकि डेविस कप टीम में वापसी करने वाले अनुभवी लिएंडर पेस एक पायदान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
पुरव राजा ने एक पायदान नीचे 63वें और विष्णु वर्धन पांच पायदान नीचे 104वें स्थान पर खिसक गए हैं। सानिया डब्ल्यूटीए युगल रैंकिंग में टॉप 15 से बाहर हो गई हैं। चोटिल होने की वजह से पिछले कुछ समय से कोर्ट से बाहर रहीं सानिया तीन पायदान नीचे 16वें स्थान पर खिसक गई हैं। सानिया के अब 3810 अंक हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates