टेनिस: ताशकंद एटीपी चैलेंजर में उप विजेता रही युकी-शरण की जोड़ी

ताशकंद
भारत के टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी और दिविज शरण की जोड़ी ताशकंद चैलेंजर के फाइनल में हार गई और उन्हें टूर्नमेंट में उप-विजेता बनकर संतोष करना पड़ा। बाएं हाथ के शरण चैलेंजर टूर के लिए सत्र के दूसरे फाइनल में पहुंचे थे लेकिन खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो सके।

पुरुष युगल के फाइनल मुकाबले में युकी और दिविज को दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी हैंस पोडलिपनिक-कैस्तिलो और आंद्रेई वासिलेवस्की के हाथों 4-6, 2-6 से हार झेलनी पड़ी। दिविज शरण ने पूरव राजा के साथ मिलकर फ्रांस के बोर्डेक्स में खिताब जीता था। शरण ने लगातार एटीपी 250 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई और वह सत्र के शुरुआती चेन्नई ओपन में राजा के साथ उप विजेता रहे थे।

युकी के लिए यह 2017 सत्र के सात टूर्नामेंट में पहला युगल फाइनल था। युकी और शरण को इससे 75-75 अंक मिले और दोनों में 5400 डॉलर की राशि बांटी जाएगी। विजेताओं को 125-125 अंक मिले और उनमें 9300 डॉलर बंटेंगे।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates